SBM Yojana Online Apply 2024 : जिन घरों में अभी तक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव है, उन सभी परिवारों के लिए आज हम SBM Yojana Online Apply 2024 की नवीनतम जानकारी लेकर आए हैं जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि SBM Yojana Online Apply करके आप कैसे अपने घर में बिना किसी खर्च के शौचालय बनवा सकते हो।
SBM Yojana एक मिशन है जिसे स्वच्छ भारत मिशन के नाम से जाना जाता है, इस अभियान में भारत सरकार वित्तीय संकट से गुजरने वाले सभी परिवारों को घर में शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता अंतरित कर रही है। अगर आपके घर में शौचालय नहीं है और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि आप घर में शौचालय बनवा सके, तो हम सलाह देंगे कि आप जल्द से जल्द SBM Yojana Online Apply कर इस अभियान का हिस्सा बनें ताकि आपको इसका आर्थिक लाभ मिल सके।
लेकिन इसके लिए आपको जानना पड़ेगा कि यह योजना किस प्रकार लाभ पहुंचाती है, इसकी रिक्वायरमेंट क्या है और आपको कौन से पात्रता मानदंडों तथा दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी। इस विस्तृत जानकारी के लिए आपसे आग्रह है कि आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
SBM Yojana क्या है?
SBM Yojana अर्थात Swachh Bharat Mission भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर वर्ष 2014 में की गई थी। यह अभियान भारत सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है जो गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता आवंटित करती है।
ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है और घर में शौचालय जैसी बुनियादी जरूरत को पूरी नहीं कर सकते वह इस अभियान से जुड़कर ₹12000 की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचाई जाती है और सरकार ₹6000 की समान दो किस्तों में यह सहायता राशि हस्तांतरित करती है।
Swachh Bharat Mission का उद्देश्य क्या है?
स्वच्छ भारत मिशन वह अभियान है जो हर घर शौचालय की अवधारणा को पूर्ण कर देश को प्रदूषण रहित और रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना का लक्ष्य हर घर में शौचालय की बुनियादी जरूरत को पूरा करना है ताकि गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।
खासकर ग्रामीण अंचलों में, जहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है, ऐसे इलाकों में भारत सरकार खुले में शौच की अवधारणा को समाप्त कर गावों का विकास करने की उम्मीद करती है। जो परिवार शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय चुनौतियों से गुजर रहे हैं, वे सभी परिवार अब इस अभियान से जुड़कर निःशुल्क शौचालय बनवा सकते हैं।
सरकार दे रही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए 6.5 लाख रुपए, ऐसे करे आवेदन
स्वच्छ भारत मिशन 2024 का लाभ क्या है?
- स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार की महत्वपूर्ण और सफल योजनाओं में से एक है जिसका प्राथमिक लक्ष्य हर घर शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
- यह योजना हर घर शौचालय निर्माण कर देश को रोग मुक्त बनाने की उम्मीद करती है।
- इसके लिए सरकार योजना के माध्यम से सभी पात्र परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की अहर्ता का अंतरण करेगी।
- योजना का लाभ लेने के लिए सरकार उन सभी उम्मीदवारों को आमंत्रित कर रही है जिनके घर में शौचालय नहीं है।
- जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह शौचालय निर्माण के लिए लगने वाले खर्च का भार उठा सके, वे SBM Yojana Online Apply करने के पात्र हैं।
- यह योजना शहरी व ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के पात्र परिवारों को समान रूप से लाभ प्रदान करेगी।
- सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष रूप से हस्तांतरित किए जाएंगे।
- यह राशि 6000 हजार रूपए की 2 समान किस्तों में प्राप्त होगी।
फ्री में गैस सिलेंडर पाने के लिए, ऐसे करे आवेदन
एसबीएम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
भारत सरकार द्वारा SBM योजना के लिए कुछ नियम व शर्तें लागू की गई है जिन्हे मानने वाले सभी परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और Free Shauchalaya Yojana का लाभ दिया जाएगा। अगर आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं हैं तो आपको इस अभियान का लाभ जरूर मिलेगा –
- Free Shauchalay Online Registration & Login करने के लिए भारतीय नागरिक SBM Yojana Online Apply कर सकते हैं।
- ग्रामीण और शहरी अंचल, दोनों अंचल के निवासी इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
- 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के आवेदकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- जिन परिवारों की मासिक आय ₹10000 से कम है, उन्हें इस अभियान का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है तो उसका आवेदक रद्द कर दिया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज
Swachh Bharat Mission Online Apply 2024 की प्रक्रिया जारी है और अगर आप भी इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे सूची में बताए गए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी आपूर्ति करने पर आपको इस अभियान से जोड़ा जाएगा –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
सरकार दे रही बेटियों के विवाह के लिए 5100 रुपए, ऐसे करे आवेदन
SBM Yojana Online Apply Kaise Kare?
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अगर आपको ऑनलाइन आवेदन जमा कर Free Shauchalaya Online Registration करवाना है तो आपकी सहायता के लिए हम SBM Yojana Online Apply की मार्गदर्शिका नीचे बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले तो आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/ पर विजिट करना है।
- स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- इसके मुख्य पृष्ठ में मौजूद विकल्प “Application Form For IHHL” पर क्लिक कर लेना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पृष्ठ खुलेगा जहां दिए गए विकल्प “Citizen Registration” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में कुछ जरूरी जानकारियों की प्रविष्टि करनी होगी, जैसे –
- नाम, पता, जेंडर, मोबाइल नंबर, स्टेट, कैप्चा कोड आदि।
- उपरोक्त सभी जानकारी बिना किसी त्रुटि के विधिवत दर्ज करने के बाद पृष्ठ में नीचे मौजूद “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही सभी जानकारियां सबमिट की जाएंगी, आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आपको Username और Password प्राप्त होगा।
- इन डिटेल्स के माध्यम से आप पुनः पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर आकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।
- लॉगिन करने के लिए पहले “लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर अगले चरण में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर “Get OTP” बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक “ओटीपी” प्राप्त होगा, इसे निर्धारित कॉलम में दर्ज कर Sign In करना है।
- फिर आप पुनः नए पेज में निर्दिष्ट कर दिए जाएंगे, आपको यहां “Menu Section” मिलेगा, इस अनुभाग में दिए गए विकल्प में “New Application” का चुनाव करना है।
- अब अगले चरण में आपके सामने IHHL Application फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गई विभिन्न जानकारियों को दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ध्यान से भरना है।
- उसके बाद आपको संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को पोर्टल पर अपलोड करना है।
- इसके बाद फॉर्म को जमा करने से पहले इसकी पुनः जांच कर लेनी है। ताकि कोई त्रुटि ना रह जाए।
- फॉर्म की अच्छे से जांच करने के बाद आपको दिए गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।