PMKVY 4.0 Online Registration : कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन शुरू फ्री ट्रेनिंग के साथ ₹8000 मिलेगा, ऐसे करे आवेदन

PMKVY 4.0 Online Registration : करीब 1.20 करोड़ से भी अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का लाभ देने के बाद सरकार ने PMKVY 4.0 Online Registration की शुरुआत कर दी है अतः जो युवा अभी भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, उन्हें पास अभी भी PMKVY का हिस्सा बनने का अवसर है।

यह योजना ना केवल 40 विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क ट्रेनिंग दे रही है, अपितु ट्रेनिंग के दौरान बतौर 8000 रुपए स्टाइपेंड भी अंतरित करती है। इस योजना के तहत आप सभी पात्र युवा  3 महीने 6 महीने एवं 1 साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हो जो आपको स्वयं का रोजगार उत्पन्न करने या कहीं अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सहायक होगा।

PMKVY 4.0 Online Registration

अतः आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप PMKVY 4.0 Online Registration कैसे कर सकते हो, इसके लिए आपके पास कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए, इस कार्यक्रम से आपको क्या लाभ मिलेंगे और लाभ उठाने के लिए आपको कौन से कागजातों की जरूरत पड़ेगी। अतः इन उपयोगी जानकारियों को प्राप्त करने हेतु हम आपसे लेख को अंत तक पढ़ने की उम्मीद करते हैं।

PMKVY 4.0 Online Registration

PM Kaushal Vikas Yojana के लाभ से वंचित रह गए सभी युवाओं के लिए यह खुशखबरी है कि भारत सरकार आपको PMKVY 4.0 Online Registration 2024 के लिए आमंत्रित कर रही है। यह योजना देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के योग्य एवं आत्मनिर्भर बनाने की उम्मीद करती है जिसके लिए भारत सरकार ने योजना के माध्यम से आप सभी युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, सिलाई, वेल्डर, होटल मैनेजमेंट, लेदर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री जैसे कई तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है

ताकि आपके अंदर छुपे हुनर को निखारा जा सके। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा यह प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क दिया जाता है और इसे प्राप्त करके आप भविष्य में खुद रोजगार उत्पन्न कर या नौकरी योग्य बनकर आजीविका अर्जित कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि अब तक इस योजना के अंतर्गत 1.20 करोड़ से भी अधिक शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया जा चुका है। इस युवाओं को सरकार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से 40 विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है और ट्रेनिंग के बाद उनकी योग्यता को प्रमाणित करने हेतु 3 महीने 6 महीने एवं 1 साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

इसके अलावा योजना के अंतर्गत युवाओं को 8000 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता का अंतरण किया गया है और साथ में उनके खाने-पीने और रहने की संपूर्ण व्यवस्था भी सरकार ने की है। योजना के तहत समय-समय पर कुछ अलग-अलग कोर्स भी जोड़े जा रहे हैं। भारत सरकार अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित कर रही है और इस लिहाज से पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत एक बार फिर से वंचित युवाओं को इस कार्यक्रम का लाभ लेने का मौका दिया जा रहा है।

PMKVY 4.0 Registration 2024 का उद्देश्य क्या है?

आज के समय में बढ़ती शैक्षिक प्रतिस्पर्धा के कारण बेरोजगारों की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है जिसका कारण युवाओं में स्किल की कमी है। बेरोज़गारी की मार झेल रहे युवाओं को आजीविका के लिए भरपूर संघर्ष करना पड़ता है और इसलिए बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत अथक प्रयास किया जा रहा है।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य योजना के लाभ से वंचित बेरोजगारों को नई-नई स्किल डेवलपमेंट टेक्नोलॉजी कोर्स करवाना है ताकि उनमें स्किल डेवलप हो सके और वे स्वयं रोजगार शुरू करने या कहीं नौकरी प्राप्त करने के योग्य बन सकें।

यह योजना प्रयास करेगी कि रोबोटिक्स एआई, 3D प्रिंटिंग, कोडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इत्यादि कई सारे नए ट्रेनिंग प्रोग्राम और विभिन्न ट्रेनिंग कोर्स करके युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के योग्य बनाया जा सके। जिन युवाओं ने अपनी बेसिक शिक्षा पूरी कर ली है वे युवा इस योजना का हिस्सा बनकर निःशुल्क ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

फ्री में गैस सिलेंडर पाने के लिए, ऐसे करे आवेदन

PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 के लाभ क्या हैं?

  • PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 के तहत भारत सरकार बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क तकनीकी ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्रदान करेगी।
  • इसका हिस्सा बनकर युवा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेकर खुद का रोजगार उत्पन्न करने या नौकरी प्राप्त करने में सक्षम बन जाएंगे।
  • पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकेगी।
  • ऑफलाइन प्रशिक्षण सरकार द्वारा ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की गई है जहां जहां जाकर युवा वर्ग निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को ₹8000 प्रति माह की आर्थिक सहायता तो अंतरित की जाएगी
  • ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री जी के द्वारा वेरीफाई किया हुआ योग्यता प्रमाण सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।

सरकार दे रही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए 6.5 लाख रुपए, ऐसे करे आवेदन

पीएमकेवीवाई 4.0 रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

भारत सरकार आपकी योग्यता की जांच करके ही आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का हितग्राही स्वीकृत करेगी, अतः आवेदन करने के पूर्व आपको निम्नलिखित योग्यताओं से अपनी योग्यता का मिलान अवश्य कर लेना चाहिए –

  • इस कार्यक्रम का लाभ भारतीय नागरिकता रखने वाले युवाओं को मिलेगा।
  • शिक्षित एवं बेरोजगार युवा इस योजना का हिस्सा बनने के पात्र होंगे।
  • 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट ही पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के तहत पंजीकरण कर सकते हैं।
  • जो युवा बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं, किंतु मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास है, उन्हें भी  पीएमकेवीवाई 4.0 रजिस्ट्रेशन करने का अवसर मिलेगा।
  • इसके लिए युवाओं को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है।

PMKVY 4.0 Online Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक है तो इसके लिए आपको सरकार के समक्ष कुछ जरूरी दस्तावेजों एवं जानकारी को प्रस्तुत करना होगा जिसकी समीक्षा कर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा। अतः नीचे सूची मे दर्शाए गए दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए –

  • आवेदक के पास आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

सरकार बेटिओं को दे रही 1 लाख 1 हजार रुपए, यहाँ से करे आवेदन

PMKVY 4.0 Online Registration Kaise Kare?

  • सबसे पहले आप पीएम कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://msde.gov.inपर जाएंगे।
  • इसके मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद दिए गए विभिन्न क्षेत्र के प्रशिक्षण कोर्स में से अपने प्रशिक्षण क्षेत्र और प्रशिक्षण कोर्स का चुनाव करेंगे।
  • अगले चरण में आप स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.skillindiadigital.gov.in/   पर विजिट करेंगे।
  • अब इसके मुख्य पृष्ठ पर दिए गए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” के Quick Link पर क्लिक करेंगे।
  • फिर आप दिए गए  विकल्प “Register As Candidate” पर क्लिक कर लेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा जिसे बिना त्रुटि के ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • अब अगले चरण में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • इसके बाद अंत में दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर लेंगे।

इस तरह पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment