PM Kisan Yojana Beneficiary List : केंद्र सरकार ने देश के किसानों के उत्थान के लिए PM Kisan Yojana नामक कार्यक्रम की शुरुआत साल 2019 में की थी जिसके तहत अब तक 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में हर चार माह के अंतराल में 2000 रुपए की किस्तें हस्तांतरित की जा रही है। अब तक योजना के तहत 17 किस्तों का लाभ किसानों को दिया जा चुका है।
यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जो किसानों की आर्थिक मजबूती की उम्मीद करती है। अतः जिन किसानों ने योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन किया है, उन्हें इसकी पुष्टि करनी चाहिए कि उनका नाम PM Kisan Yojana Beneficiary List में आया है या नहीं। यह वह सूची है जिसमे सरकार ने सभी योग्य किसानों के नाम सूचीबद्ध किए हैं और हर चार माह में उन्हें आर्थिक सहायता वितरित की जाती है।
अतः आज के इस पोस्ट में हम आपको किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें, इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ताकि अगर आपने योजना के तहत आवेदन किया है तो आप सत्यापित कर पाए कि आप योजना के लाभार्थी है या नहीं। इसके अलावा योजना के लाभ और योजना के निर्धारित पात्रता मानदंड के बारे में भी हम पूरी डिटेल में डिस्कस करेंगे तो आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।
पीएम किसान योजना 2024 क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है जो किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। यह सहायता राशि 2000 रुपए के तीन किस्तों में हस्तांतरित होती है और प्रत्येक किस्त हर चार माह के अंतराल में अंतरित की जाती है।
वर्तमान में 9.3 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है और इस योजना के तहत लगभग 20,000 करोड रुपए किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। जो किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उन्हें सबसे पहले योजना के तहत आवेदन करना होता है।
वर्तमान में सरकार ने पीएम किसान योजना ई-केवाईसी को भी अनिवार्य कर दिया है। अतः जो किसान इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं और जिनकी केवाईसी की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है, उन्हें ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ वितरित किया जाएगा।
PM Kisan Beneficiary List 2024 क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करने वाले योग्य किसानों के नाम की सूची ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की गई है। इस सूची में आपको उन सभी किसानों के नाम देखने को मिलेंगे जो योजना की योग्यता रखते हैं और जिन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं योजना की रिटायरमेंट को पूरा किया है।
यह सभी किसान योजना का लाभ उठाने के योग्य हैं और योजना के माध्यम से सरकार इन किसानों को हर 4 माह के अंतराल में ₹2000 की सहायता राशि अंतरित करेगी। अगर आप ही देखना चाहते हैं कि इस सूची में आपका नाम है या नहीं, तो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आप जाकर स्वयं इस सूची को चेक कर सकते हैं।
फ्री में गैस सिलेंडर पाने के लिए ऐसे करे आवेदन
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची की पात्रता क्या है?
PM Kisan Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए सभी किसानों को योजना के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुरूप होना होगा तभी किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। इस सूची में उन्हीं किसानों के नाम दर्ज किए गए हैं जिनके पास निम्नलिखित योग्यताएं हैं –
- पीएम किसान योजना का हितग्राही केवल भारतीय किसान हो सकता है।
- ऐसे किसान जिनके परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है।
- जिन किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाता है।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
- जिन किसानों को सरकारी पेंशन के तहत 10,000 रुपए से अधिक पेंशन मिल रही है वे व्यक्ति इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की वार्षिक आय 2 लाख रुपए या उससे कम होनी जरूरी है।
सरकार देगी किसानो को 6000 हजार रुपए, यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन
PM Kisan Yojana Beneficiary List Kaise Dekhe?
अगर आपने योजना के तहत आवेदन किया है और पुष्टि करना चाहते हैं कि इस लाभार्थी सूची में आपका नाम आया है या नहीं तो इसके लिए हम आपको पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट निकालने की प्रक्रिया बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से इस सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं –
- PM Kisan Beneficiary List 2024 देखने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
- इस योजना की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको “Beneficiary List” का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आप नए पेज पर निर्देशित कर दिए जाएंगे, इसमें आपको चरणवार राज्य, जिले, सब- डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव आदि का चुनाव करना है।
- इनका चुनाव करने के बाद अंत में दिए गए “गेट रिपोर्ट” के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद ही आपको आपके गांव की पीएम किसान लाभार्थी सूची देखने को मिल जाएगी।