Mukhyamantri Medhavritti Yojana 2024 : सरकार दे रही 12 वीं पास छात्रों को 15000 रुपए छात्रवृत्ति, यहाँ से करे आवेदन

Mukhyamantri Medhavritti Yojana 2024 : बिहार राज्य सरकार छात्रों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना 2024 लेकर आई है जिसमें 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके प्रथम और द्वितीय श्रेणी में आने वाले छात्रों को 10 हजार से 15 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

छात्रों के विकास के लिए यह अहम कदम उठाया जा रहा है ताकि कमजोर वर्ग से आने वाले छात्रों को आर्थिक चुनौतियों के चलते बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए बाध्य ना होना पड़े। आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप मुख्यमंत्री मेधावृत्ती योजना का लाभ कैसे ले सकते हो? इस योजना का पूर्णत: लाभ लेने के लिए आपके लिए जाना जरूरी है।

Mukhyamantri Medhavritti Yojana

कि  Mukhyamantri Medhavritti Yojana 2024 Ke Liye Apply Kaise Kare, इसके लिए जरूरी दस्तावेज और सुनिश्चित करने वाले पात्रता मानदंड कौन से हैं इत्यादि। इस लेख में आपको इनके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी अतः आपसे अनुरोध है कि योजना का पूर्णत: लाभ लेने हेतु आप योजना के बारे में सारी जानकारी इस लेख के जरिए प्राप्त कर लें।

मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना क्या है?

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना 2024 नाम की विशेष योजना लेकर आई है। इस योजना में छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है जो कि 12 वीं में प्राप्त प्रथम और द्वितीय श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है।

बता दें कि योजना के तहत प्रथम श्रेणी से प्राप्त होने वाले छात्रों को 15 हजार रुपए व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति अंतरित की जाती है। इस योजना के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं आवेदन करने के पात्र हैं। बता दें कि यह योजना छात्रों को शिक्षा की ओर प्रेरित करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने की कामना करती है जिसका लाभ हर पात्र विद्यार्थी ले सकता है।

Bihar Mukhyamantri Medhavritti Yojana का उद्देश्य क्या है?

Mukhyamantri Medhavritti Yojana वह विशेष कार्यक्रम है जिसका प्राथमिक उद्देश्य राज्य में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है। यह योजना प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को ₹15000 एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभावान छात्रों को ₹10000 की आर्थिक सहायता अंतरित करके उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

उन्हें आगे बढ़ाने के लिए समर्थन देती है। जिन छात्रों के पास 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए धन का अभाव है उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाली है क्योंकि उन्हें बिना किसी आर्थिक संकट के आगे बढ़ने हेतु समर्थन प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का लाभ क्या है?

  • मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना बिहार कमजोर वर्ग से आने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने की उम्मीद करती है।
  • यह योजना छात्र-छात्राओं को 12 वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर ₹15000 और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर ₹10000 की आर्थिक सहायता मुहैया कराती है।
  • इस धन राशि का उपयोग करके छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं तथा अपनी अन्य आवश्यकताओं की आपूर्ति कर सकते हैं।
  • बिहार राज्य की सरकार ने इस योजना को छात्र-छात्राओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध किया है।
  • अब कमजोर वर्ग के छात्रों को आर्थिक संकट के चलते बीच में पढ़ाई छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
  • योजना का लाभ यह भी है कि प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को योजना के तहत लाभान्वित होते देख अन्य छात्र-छात्राओं का भी मनोबल बढ़ेगा तथा वे भी अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने का प्रयास करेंगे।

सरकार दे रही मजदूरों को फ्री साइकिल, यहाँ से करे आवेदन

Mukhyamantri Medhavritti Yojana के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री मेधावृत्ती योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ पात्रता-मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिन्हें सुनिश्चित करने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के लाभ के लिए छात्रों के पास निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है –

  • केवल बिहार राज्य के छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री मेधावृत्ती योजना 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • यह योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करेगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्रों के पास मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है, यहाँ से करे आवेदन

Mukhyamantri Medhavritti Yojana के लिए दस्तावेज

Mukhyamantri Medhavritti Yojana Bihar का लाभ लेने हेतु छात्रों को कुछ जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ जमा करना होगा, ये जरूरी दस्तावेज नीचे लिस्ट में दर्शाए गए हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (12 वीं की अंकसूची)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र आदि।

सरकार दे रही बेटियों के विवाह के लिए 5100 रुपए, ऐसे करे आवेदन

मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

छात्राओं के लिए जारी बिहार मुख्यमंत्री मेधावृत्ती  योजना 2024 में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्राएं इसका लाभ लेने हेतु नीचे सरल मार्गदर्शिका के चरणों का स्टेप बाय स्टेप अनुसरण करेंगी तो सहजता से आवेदन कर पाएंगी –

  • सबसे पहले छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना है।
  • मुख्य पृष्ठ तक एक्सेस करने के बाद आपको “Student Click Here To Apply” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको नए पेज में निर्दिष्ट कर दिया जाएगा, इसमें कुछ दिशा निर्देश दिखाई देंगे जिन्हें पढ़ने के बाद “Continue” के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन फार्म मिलेगा, जिसमें हर अनुभाग को ध्यान से भरकर आगे बढ़ना है।
  • अगले चरण में आपको आवश्यक दस्तावेजों की फोटो अपलोड करनी है।
  • अब संपूर्ण जानकारी को सबमिट करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • एक बार सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Leave a Comment