Bandhkam Kamgar Yojana 2025: यदि आप महाराष्ट्र राज्य के स्थाई श्रमिक हैं तो आप महाराष्ट्र सरकार से घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तन व निजी आवश्यकताओं के लिए ₹2000 से ₹5000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सरकार सभी पात्र श्रमिकों को कल्याण के लिए बांधकाम कामगार योजना के तहत यह सहायता राशि देने जा रही है अगर आप ये लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले ये लेख पढ़ने की जरूरत है ताकि आपको पता चल सके कि Bandhkam Kamgar Yojana में किन विशेष कार्यों के लिए सरकार आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी।

बांधकाम कामगार योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है, इसके लिए किन दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी, किन पात्रता-मानदंडों को आधार माना गया है, इसके कौन-कौन से लाभ मिलेंगे, इसके बारे में हम पूरी डिटेल में डिस्कस करेंगे। इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए आप इस लेख के जरिए योजना की जानकारी जरुर प्राप्त करें।
महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना क्या है?
जैसा कि आप जानते हैं कि श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय चुनौतियों से राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार कई योजनाएं लेकर आई हैं। ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना है बांधकाम कामगार योजना जो करीब 12 लाख श्रमिकों की आर्थिक स्थिति और दयनीय हालत को ठीक करने का लक्ष्य रखती है।
इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार श्रमिकों को 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की धनराशि अंतरित करेगी जिसका उपयोग श्रमिक अपने विकास के लिए निजी तौर पर कर सकेंगे। बताते चलें कि इस योजना में ऐसे निर्माण श्रमिक जो परिवार के पालन-पोषण के लिए वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं।
बांधकाम कामगार कल्याण मंडल नामक पोर्टल पर इसका लाभ लेने के लिए घर बैठे पंजीकरण करने की सुविधा दी गई है। अतः जो श्रमिक इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं, वे घर से ही इस योजना के लिए आवेदन फार्म भर सकते हैं।
महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना का उद्देश्य क्या है?
महाराष्ट्र राज्य में कई निर्माण श्रमिक हैं जिन्हें आजीविका अर्जित करने के लिए विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन श्रमिकों की दयनीय स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने Bandhkam Kamgar Yojana को लागू किया है जो श्रमिकों को आर्थिक लाभ सहित अन्य कई लाभ भी प्रदान करेगी। इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य श्रमिकों के वित्तीय बोझ को कम करके उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में समर्थन देना है ताकि निर्माण श्रमिकों का आर्थिक विकास संभव हो सके।
सरकार बेटिओं को दे रही 1 लाख 1 हजार रुपए, यहाँ से करे आवेदन
बांधकाम कामगार योजना लाभ किन कार्यों में मिलेगा?
निम्न निर्माण कार्यों में कार्यरत श्रमिक Bandhkam Kamgar Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- इमारत निर्माण
- सड़क निर्माण
- रेलवे
- जल निकासी
- बिजली का पारेषण और वितरण
- जल सम्बन्धी कार्य
- तेल और गैस प्रतिष्ठान
- तटबंध और नेविगेशन कार्य
- बाढ़ नियंत्रण कार्य
- ट्रामवेज़
- हवाई क्षेत्र
- सिंचाई
- रेडियो, टेलीविजन और टेलीफ़ोन
- बांध/नहरें/जलाशय/जलकुंड/सुरंगें/पुल/वायाडक्ट्स/एक्वाडक्ट्स/पाइपलाइन/टावर्स/जल शीतलक मीनार/ट्रांसमिशन टावर्स आदि निर्माण कार्य।
- पत्थर को काटना और तोड़ना
- वायरिंग, वितरण, तनाव आदि सहित विद्युत कार्य
- टाइल्स की कटिंग और पॉलिशिंग
- पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी
- गटर एवं प्लंबिंग कार्य
- अग्निशामक यंत्रों की स्थापना एवं मरम्मत
- एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत
- ईंटों, छतों आदि की तैयारी
- सौर पैनल आदि
- सिंचाई अवसंरचना का निर्माण
- कांच काटना, कांच पर पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना
- स्वचालित लिफ्ट आदि की स्थापना
- सुरक्षा उपकरणों को बनाना
- लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां और दरवाजों को बनाना
- सूचना पैनल, यात्री आश्रय या बस स्टेशन, सिग्नल सिस्टम का निर्माण
- विशेष संरचनाएं और सुविधाएं
- सीमेंट, कंक्रीट सामग्री की तैयारी
- स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स जैसे खेल या मनोरंजक सम्बन्धी इमारतों का निर्माण
- रोटरी का निर्माण और फव्वारे की स्थापना आदि
- सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों आदि का निर्माण आदि।वेदन की प्रक्रिया क्या है
बांधकाम कामगार योजना के लाभ क्या-क्या हैं?
- बांधकाम कामगार योजना महाराष्ट्र सरकार की सफल योजनाओं में से एक है।
- इसमें मजदूर वर्ग पंजीकरण करके आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए स्वतंत्र हैं।
- योजना के तहत सरकार कामगार कल्याण विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की धनराशि अंतरित करेगी।
- पात्र श्रमिक के परिवार को घरेलू उपयोग के लिए बर्तन दिए जाएंगे।
- योग्य श्रमिकों को शादी के लिए ₹30,000 रूपये की की अतिरिक्त सहायता राशि देय होगी।
- श्रमिक के परिवार की लड़कियों की शादी के लिए 51,000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
- श्रमिक की बेटी को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति राशि भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत जो भी मजदूर भाई पंजीकरण करेंगे, उन्हें आवास लाभ भी मिलेगा।
- इसी के साथ गर्भवती महिला श्रमिक को प्रसव के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- समस्त लाभ लेने हेतु श्रमिकों को बैंक अकाउंट में बेनिफिट ट्रांसफर मोड एक्टिव रखना होगा क्योंकि संपूर्ण सहायता राशि बैंक खाते में प्रत्यक्ष रूप से हस्तांतरित की जाएगी।
बेटियों को सरकार दे रही है जन्म से लेकर पढाई का पूरा खर्चा, यहाँ से करे आवेदन
बांधकाम कामगार योजना के लिए पात्रता
महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना में आवेदन की स्वीकृति सुनिश्चित करने के लिए श्रमिकों को निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा, इन्हीं पात्रताओं के आधार पर सरकार लाभार्थी श्रमिकों का चयन करेगी –
- केवल महाराष्ट्र के स्थाई श्रमिक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इसके लिए आवेदक श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- श्रमिक के खुद के बैंक अकाउंट में डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
- बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
- ऐसे श्रमिक जिन्होंने कम से कम 90 दिनों के लिए निर्माण कार्य स्थल पर कार्य किया है, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए आमंत्रित हैं।
- श्रमिक, कामगार कल्याण मंडल महाराष्ट्र द्वारा पंजीकृत होने चाहिए।
सरकार दे रही है सभी को ₹12000 हजार शौचालय बनाने के लिए, ऐसे करे आवेदन
Bandhkam Kamgar Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज
श्रमिकों के लिए संचालित Bandhkam Kamgar Yojana Maharashtra का लाभ श्रमिकों को तब की स्थिति में मिलेगा, जब श्रमिक जरूरी दस्तावेजों की आपूर्ति करेंगे, नीचे सूची में बताए गए सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत कर श्रमिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
बांधकाम कामगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बांधकाम कामगार योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी श्रमिक स्वतन्त्र हैं, लेकिन सही प्रकार से आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए –
- सर्वप्रथम श्रमिको को mahabocw की आधिकारिक वेबसाइट https://mahabocw.in/ पर जाना है।
- फिर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा, यहां “Workers” वाले अनुभाग को ढूंढना है।
- इस अनुभाग में जाकर दिए गए विकल्प “Worker Registration” पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद अगले पेज में “Check Your Eligibility And Proceed To Register” फॉर्म को ध्यान से भर लेना है।
- अब पात्रता की जांच हेतु “Check Your Eligibility” के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद “प्रोसीड टू फॉर्म” के बटन पर क्लिक करना है।
- अगले चरण में आवेदन फार्म खुलकर आएगा, इस फॉर्म के हर अनुभाग में मांगे गए महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना है।
- इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर अंत में फॉर्म को सबमिट करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी हैं।