Balika Samridhi Yojana 2024 : बेटियों को सरकार दे रही है जन्म से लेकर पढाई का पूरा खर्चा, यहाँ से करे आवेदन

Balika Samridhi Yojana 2024 : आज के इस पोस्ट में हम आपको Balika Samridhi Yojana 2024 के बारे में बताएंगे क्योंकि यह योजना बेटी के जन्म होने पर तथा उसकी पढ़ाई पूरी करने के लिए गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता अंतरित करती है और हम चाहते हैं कि प्रत्येक पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ जरूर मिले।

यदि आप पहली बार इस योजना का नाम सुन रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह भारत सरकार की एक पहल है जो बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सुधारने के लिए लागू की गई है। इस योजना में पात्र परिवारों को बेटी के जन्म होने पर ₹500 की आर्थिक सहायता और प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी जिसे बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद बैंक से निकाला जा सकेगा।

Balika Samridhi Yojana

15 अगस्त 1997 या फिर इसके बाद जन्मी सभी बेटियां इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वतंत्र हैं। इसलिए बालिका समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आपको योजना के तहत आवेदन कैसे करना है, कौन से जरूरी दस्तावेजों की आपूर्ति करनी है, कौन से पात्रता मानदंडों  को पूरा करना है, इसकी विस्तृत जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Balika Samridhi Yojana 2024 क्या है?

भारत सरकार द्वारा जारी बालिका समृद्धि योजना के बारे में अधिकतर परिवार परिचित नहीं है जिसके चलते वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यदि आपको भी इस योजना की जानकारी नहीं है तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि भारत सरकार ने बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सुधारने और उन्हें शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को लागू किया है जिसके तहत सरकार बच्ची के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई पूर्ण होते तक एक निश्चित राशि प्रदान करेगी।

इस सहायता राशि को 18 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक से निकाला जा सकेगा और 15 अगस्त 1997 या इसके बाद जन्म में हर बच्ची इस योजना का लाभ ले सकती है। भारत सरकार बेटी के जन्म से लेकर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक इस योजना का लाभ देती रहेगी और जीवन के अलग-अलग स्तर पर बालिकाओं को अलग-अलग सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा। इसका लाभ कैसे लेना है यह जानने के लिए आपको पोस्ट अंत तक पढ़ने की जरूरत है।

बालिका समृद्धि योजना छात्रवृत्ति राशि वितरण

  • लाभार्थी बालिका को इस योजना के तहत कक्षा 1 से 3 तक प्रतिवर्ष 300 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • कक्षा 4 थीं में ₹500 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • कक्षा पांचवी में ₹600 अंतरित किए जाएंगे।
  • कक्षा 6 वीं से 7 वीं तक ₹700 की अनुदान राशि दी जाएगी।
  • कक्षा 8 वीं में ₹800 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • अंत में कक्षा 9 वीं से 10 वीं तक ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

बालिका समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या है?

बालिका समृद्धि योजना 2024 को लागू करने का लक्ष्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह आर्थिक सहायता स्कॉलरशिप के रूप में प्रत्येक पात्र बालिका तक पहुंचाई जाती है। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से बिना किसी आर्थिक तंगी के बालिकाएं आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती है।

यह योजना गरीब परिवारों के आर्थिक बोझ को कम करते हुए बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने की उम्मीद करती है। साथ ही यह योजना समाज में बेटियों के लिए व्याप्त नकारात्मक सोच को बदलने के लिए भी प्रतिबद्ध की गई है ताकि बेटियों को बोझ समझ कर भ्रूण हत्या व बाल विवाह जैसे अपराध को अंजाम न दिया जाए।

फ्री में गैस सिलेंडर पाने के लिए, ऐसे करे आवेदन

Balika Samridhi Yojana 2024 के लाभ क्या-क्या हैं?

  • बालिका समृद्धि योजना बेटी के जन्म होने पर और उसकी पढ़ाई पूरी करने के लिए गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराती है।
  • इस योजना के तहत बेटी के जन्म होने पर सरकार ₹500 की आर्थिक सहायता वितरित करती है।
  • इसके बाद बेटी के 10 वीं कक्षा में पहुंचने तक उन्हें प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है जो कक्षा अनुसार अलग-अलग है।
  • यह राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में पहुंचाई जाती है जिसे बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद निकाला जा सकता है।
  • बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने, समाज में व्याप्त बेटी के लिए नकारात्मक सोच को बदलने और गरीब परिवार के वित्तीय चुनौतियों को कम करने के लिए यह योजना लागू है।
  • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • 15 अगस्त 1997 या इसके बाद जन्मी बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

बालिका समृद्धि योजना शर्तें व नियम

  • यदि बेटी की मृत्यु 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो उसके खाते में जमा की हुई राशि  निकाली जा सकेगी।
  • अगर बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले कर दी जाती है तो इस योजना के अंतर्गत परिवार को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • 18 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले विवाह करने की स्थिति में बालिका को छात्रवृत्ति राशि तथा उस पर अर्जित ब्याज को छोड़ना होगा, बालिका को केवल जन्म के बाद का अनुदान और उस पर मिलने वाला ब्याज प्राप्त होगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसके अनुसार बालिका का अविवाहित होना अनिवार्य है।
  • 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद बालिका स्थाई राशि प्राप्त कर सकेगी।
  • यदि लाभार्थी परिवार चाहे तो भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने के लिए बालिका समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि का उपयोग कर सकते हैं।
  • वहीं बालिका इस राशि का उपयोग पाठ्यपुस्तक या फिर यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कर सकती हैं।

सरकार दे रही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए 6.5 लाख रुपए, ऐसे करे आवेदन

बालिका समृद्धि योजना 2024 के लिए पात्रता

Balika Samriddhi Yojana 2024 के लिए आवेदकों को कुछ योग्यताओं के अनुरूप होकर आवेदन करना पड़ेगा। जिन परिवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं हैं उन परिवारों की बालिकाओं के लिए बालिका समृद्धि योजना का आवेदन स्वीकृत किया जाएगा –

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ केवल बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं।
  • 15 अगस्त 1997 या इसके बाद जन्मी बालिका योजना का लाभ ले सकती है।
  • एक परिवार की दो कन्याओं तक ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

बालिका समृद्धि योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

नीचे सूची में दर्शाए गए दस्तावेजों को प्रस्तुत कर बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • माता – पिता का पहचान पत्र

सरकार दे रही बेटियों के विवाह के लिए 5100 रुपए, ऐसे करे आवेदन

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

बाली की समृद्धि योजना का आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से स्वीकृत किया जा रहा है, अतः जो परिवार इस योजना के तहत लाभ लेकर अपनी बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के इच्छुक है, उन्हें नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण कर ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र/ हेल्थ फंक्शनअरी में जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको आवेदन पत्र की मांग करनी होगी।
  • आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारी बिना किसी त्रुटि के ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • अब इन्हें जमा करने से पहले भरी गई जानकारी एवं दस्तावेजों की पुन: जांच कर लेनी है ताकि कोई त्रुटि न रहे।
  • इस प्रकार बालिका समृद्धि योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment