Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : आयुष्मान कार्ड बनवाने और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाए, ऐसे करे आवेदन

Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार यानि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए भारत सरकार ने Ayushman Card Yojana की शुरुआत की है जो गरीबों तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज पहुंचाने के लिए लाभकारी है।

भारत सरकार की सबसे सफल और हितकारी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना ने अब तक कई गरीब परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके तहत हितग्राहियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए हर साल लाखों की संख्या में भारतीय नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं लेकिन अभी भी ऐसे कई नागरिक है जिन्हे यह जानकारी नहीं है कि Ayushman Card Kaise Banaye।

Ayushman Card Kaise Banaye

इसलिए आज ऐसे ही नागरिकों के लिए हम इसकी पूरी डिटेल्स लेकर आए हैं जहां हम आपको विस्तार से आयुष्मान कार्ड के लाभ, Ayushman Card Online Apply करने का तरीका, इसकी पात्रता और इसके लिए लगने वाले विभिन्न दस्तावेजों की सूची के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर आपको भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें ताकि कि Ayushman Card Kaise Banaye, इसकी पूरी जानकारी आपको मिले।

Ayushman Bharat Yojana 2024

गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके लिए स्वास्थ्य पर होने वाले वित्तीय खर्चों का वहन करना अत्यंत मुश्किल है। यदि परिवार में स्वास्थ्य संबंधित कोई आपातकालीन स्थिति बन जाती है तो गरीब परिवारों के ऊपर हॉस्पिटल के खर्च का भर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। अधिकतर परिवार स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच भी नहीं बना सकते जिससे मरीज की मृत्यु तक हो जाती है।

ऐसे में गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने साल 2015 में आयुष्मान भारत योजना नामक एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें हर साल लाभार्थी 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकता है। इसके लिए नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा और इसी कार्ड के माध्यम से योजना के तहत शामिल विभिन्न निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा।

अब तक योजना के तहत 30 करोड़ से अधिक नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है और यह योजना अधिक से अधिक गरीब परिवारों को योजना का हिस्सा बनाने का लक्ष्य रखती है। Aayushman Card Online Apply 2024 की प्रक्रिया अभी भी जा रही है तो जिन परिवारों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है, उनके पास अभी भी इस योजना का लाभ लेने का अवसर है।

Ayushman Card कैसा होता है?

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, के तहत लाभार्थियों को सरकार आयुष्मान कार्ड नामक एक गोल्डन कार्ड जारी करती है जिसे भारत के किसी भी अस्पताल में दिखाकर लाभार्थी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

इस कार्ड के माध्यम से अस्पताल में भर्ती होने से लेकर दवाइयों तक की सुविधा नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक लाभार्थी पर होने वाले चिकित्सीय व्यय को सरकार वहन करती है। अतः हम आपको सलाह देंगे कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया जान लें ताकि आप भी इस निः शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा पाए।

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है। कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर अपनी पात्रता की जांच करवा कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए आवेदकों को पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र की आवश्यकता होती है। इसके अलावा चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।

पात्रता के अनुसार यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभ ले रहे सभी परिवारों को जिन्हें सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध किया गया है, वे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सरकार दे रही है कृषि उपकरण के लिए 50% तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

आयुष्मान कार्ड के लाभ क्या हैं?

  • आयुष्मान कार्ड  निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा देने वाला वह कार्ड है जिसके माध्यम से हर साल 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत शामिल विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 1300 से अधिक गंभीर बीमारियों का इलाज फ्री में कराया जा सकता है।
  • इससे अस्पताल में भर्ती से लेकर दवाइयों तक की सुविधा मुफ्त में मिलती है।
  • ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है और चिकित्सीय व्यय वहन कल पानी में सक्षम नहीं है, उन्हें प्रतिबद्ध करते हुए इस योजना को लागू किया गया है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी निम्न पात्रता-मानदंडों के अनुरूप होना होगा, तभी भारत सरकार आपको इस आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पूर्णतः लाभ प्रदान करेगी –

  • आयुष्मान कार्ड के लिए केवल भारतीय नागरिकता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।
  • नियम के अनुसार एपीएल और बीपीएल श्रेणी में आने वाले समस्त नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की अनुमति है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 10 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से अधिक है, उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता।
  • अगर आपका नाम साल 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत शामिल है तो आपको उपयुक्त योजना का लाभ दिया जाएगा।

सरकार देगी किसानो को 6000 हजार रुपए, यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

Ayushman Card Online Apply हेतु आपको संबंधित विभाग के समक्ष कुछ आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसकी जानकारी के आधार पर आपकी योग्यता को सत्यापित करके आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा, यह जरूरी दस्तावेज नीचे सूचीबद्ध करके दर्शाए गए हैं –

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

फ्री में गैस सिलेंडर पाने के लिए ऐसे करे आवेदन

Ayushman Card Kaise Banaye (आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं)

  • आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ayushmanbharat.mp.gov.in/ पर जाएंगे।
  • अब आपके सामने  होम पेज खुलकर आएगा, इसमें दिए गए विकल्प “Beneficiary Login” पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर निर्दिष्ट कर दिए जाएंगे, यहां आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करके सत्यापित करेंगे।
  • ओटीपी सत्यापन करने के बाद दिए गए विकल्प “E-KYC” पर क्लिक करेंगे।
  • अगले चरण में नया पेज खुलकर आएगा, यहां ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
  • ऑथेंटिकेशन के बाद आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण खुल कर आएगा, अब उस सदस्य का चुनाव करेंगे जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है।
  • उसके बाद मौजूद विकल्प “ई-केवाईसी” पर क्लिक करके उस सदस्य की लाइव फोटो अपलोड करेंगे।
  • अब अगले चरण में दिए गए “एडिशनल” के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • जैसे ही इस विकल्प पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा, इस फार्म के हर अनुभाग में मांगी गई जानकारी की प्रविष्टि करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे।
  • अब फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी की पुनः जांच करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक देंगे।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद संबंधित विभाग द्वारा आपके दस्तावेजों एवं आवेदन पत्र की समीक्षा की जाएगी।
  • अगर आपने सही प्रकार से आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत किया होगा तो 24 घंटे के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।

Leave a Comment